हरिद्वार : देवभूमि उत्तराखंड
हरिद्वार: हरि का द्वार अर्थात् भगवान का द्वार !
दोस्तों मेरा ये सफर हरिद्वार का था फिर आगे ऋषिकेश का ।
इस कड़ी में आप को हरिद्वार से रूबरू करवाते हैं। आप का कीमती
समय बर्बाद ना करते हुए चलिए सफर की शुरुआत आप के शहर से करते हैं।
आप जिस भी शहर से आते हो यहाॅ आने के लिए सीधा या
अल्टरनेट रुप से रेल की सुविधा है की नहीं ये देख लें। यदि
आप हवाई सफर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर दिल्ली या
देहरादून आ सकते हैं और फिर वहां से यहां आ सकते हैं। यहां आने
के बाद आपको रहने के लिए कम बजट में आश्रम मिल जायेगा
जिसमें आपको एक कमरा उपलब्ध कराया जाएगा। ज्यादा बजट
में होटल की भी सुविधा है । आप अपने बजट के अनुसार ठहर
सकते हैं। ऑनलाइन गूगल मैप से भी अपने नजदीकी आश्रम और
होटल वालों से संपर्क कर सकते हैं।
यहां आने के बाद आपको यहां के प्रसिद्ध स्थल हर की पौड़ी आना होगा। यहां आने के लिए आपको रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड दोनों जगह से आटो की सुविधा मिल जायेगा। आप यहां
• गंगा स्नान कर सकते हैं।
• सायंकाल गंगा आरती देख सकते हैं।
नोट : गंगा घाट स्थल को साफ रखने की जिम्मेदारी पर्यटक की
भी होती है इसलिए जब भी जाए घाट स्थल को साफ रखें कूड़ा
कूड़ेदान में ही डालें।
[ शांति कुंज ]
दूसरा पड़ाव आप शांति कुंज में कर सकते हैं यहां आप
भजन सून सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं। यह हरिद्वार- ऋषिकेश
मार्ग में है।
अगली कड़ी में दोस्तों आपको ऋषिकेश का सफर करायेंगे आपकी प्रतिक्रिया का मुझे इंतज़ार रहेगा।
आपने अपना कीमती समय हमारे ब्लॉग पर बिताया इसके लिए तहेदिल से....!
धन्यवाद ....!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for visiting blog and comment .