संदेश

सितंबर 22, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

💔 रिश्ते: प्रेम, भय और आज की युवा सोच

चित्र
हाल ही में  एक राज्य में हुई  घटना और नीली ड्रम का प्रकरण पुरुषों के बीच शादी को लेकर एक गहरा डर और असुरक्षा का भाव उत्पन्न कर रहा है। इसने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है कि — क्या हम सच में अपनी युवा पीढ़ी को नहीं समझ पा रहे हैं, या समझ कर भी अनदेखा कर रहे हैं? हम आज भी उस पुरानी रुढ़िवादी सोच को अपने दिमाग से निकाल नहीं पाए हैं। सिर्फ समाज में अपनी खोखली छवि बनाए रखने के लिए हम वास्तविकता से आंखें मूंद लेते हैं। अगर हम मानते हैं कि युवा पीढ़ी को प्रेम और रिश्तों की समझ नहीं है, तो क्या यह हमारी जिम्मेदारी नहीं बनती कि हम उन्हें समझाएँ? "प्रेम त्याग और समर्पण है। यदि तुममें यह भावना है, तो प्रेम करो। यदि नहीं है, तो जिससे प्रेम करते हो, उसी से विवाह  करो।" अब यहाँ एक और बात समझने की है — क्या तुम कानूनी रूप से 18 और 21 वर्ष के हो? क्या तुम्हें सही और गलत की समझ है? क्या तुम जीवन को तार्किक रूप से समझने लगे हो? यदि हाँ, तो भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 तुम्हें यह मौलिक अधिकार देता है कि तुम अपनी पसंद से शादी कर सको। यदि कोई इसमें बाधा डालता है, तो तुम प्रशासन से अपनी सुरक...

शिक्षा का जीवन चक्र ( Life Cycle Of Education )

        हम अपने जिंदगी में degree और Marks का महत्व ज्यादा देते हैं क्योंकि हमारी शिक्षा पद्धति और समाज इसी पर विश्वास करती है और टिकी हुई है । हम यह सोचकर चलते हैं कि हमारे पास degree नहीं हैं तो कुछ नहीं हैं आज के हिसाब से यह कहना उचित भी है ।         लेकिन दूसरी बात यह भी हैं कि हम नम्बर के पीछे ज्यादा भागते हैं क्योंकि हमारी System हमें भागने पर मजबूर कर देती हैं ।             खैर यह तो हमारे जीवन का एक हिस्सा है या कहे तो शिक्षा का जीवन चक्र ( Life Cycle Of Education )  हैं । हम अपने शिक्षा के जीवन चक्र में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करते हैं कभी हम सफल होते है , कभी असफल हो जाते हैं लेकिन यह भी सच है की बिना असफल हुए हम जो कभी असफल नहीं हुए हैं उनसे बेहतर नहीं बन सकते है ।                हमारे पास जो Skills या Knowledge हैं । वह हमें और मूल्यवान बनाती हैं । हम अपने जिंदगी के सफलताओं और असफलताओं से जो सीखते है । वह हमें और भी मूल्यवान बनाती हैं जबकि degree और Mark...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में अधिकतर कृषकों के लिए कृषि जीवन - निर्वाह का एक सक्षम स्त्रोत नहीं रही हैं । क्यों ?

डिजिटल गर्ल फ्रेंड( Digital Girlfriend )

शिक्षा का राजनीतिकरण (Politicization Of Education)

किसानों के बिना न्यू इंडिया का सपना अधूरा है ।