💔 रिश्ते: प्रेम, भय और आज की युवा सोच

चित्र
हाल ही में  एक राज्य में हुई  घटना और नीली ड्रम का प्रकरण पुरुषों के बीच शादी को लेकर एक गहरा डर और असुरक्षा का भाव उत्पन्न कर रहा है। इसने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है कि — क्या हम सच में अपनी युवा पीढ़ी को नहीं समझ पा रहे हैं, या समझ कर भी अनदेखा कर रहे हैं? हम आज भी उस पुरानी रुढ़िवादी सोच को अपने दिमाग से निकाल नहीं पाए हैं। सिर्फ समाज में अपनी खोखली छवि बनाए रखने के लिए हम वास्तविकता से आंखें मूंद लेते हैं। अगर हम मानते हैं कि युवा पीढ़ी को प्रेम और रिश्तों की समझ नहीं है, तो क्या यह हमारी जिम्मेदारी नहीं बनती कि हम उन्हें समझाएँ? "प्रेम त्याग और समर्पण है। यदि तुममें यह भावना है, तो प्रेम करो। यदि नहीं है, तो जिससे प्रेम करते हो, उसी से विवाह  करो।" अब यहाँ एक और बात समझने की है — क्या तुम कानूनी रूप से 18 और 21 वर्ष के हो? क्या तुम्हें सही और गलत की समझ है? क्या तुम जीवन को तार्किक रूप से समझने लगे हो? यदि हाँ, तो भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 तुम्हें यह मौलिक अधिकार देता है कि तुम अपनी पसंद से शादी कर सको। यदि कोई इसमें बाधा डालता है, तो तुम प्रशासन से अपनी सुरक...

ABOUT ME

              WELCOME TO 

   '  HindiInWorldNo1 '

    Blog  :)    SOUND OF 💟 

Hi ,
I am  Amlesh Prasad from East Champaran Bihar , India . Completed Bachelor of Engineering in Electronics and Communication Engineering from Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya Bhopal , Madhya Pradesh , India .

@Video 

• Something special day in my life :) Engineering journey ...!!

° Something different ..!! 

• My Book (Short Novel )

@Digital Girlfriend Love 2019 

Buy below this link - Amazon







  




                                               





      मेरा नाम   अमलेश प्रसाद  हैं । मैं पूर्वी चम्पारण बिहार का निवासी हूँ । मेरी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय मंगल सेमिनरी +2 उच्च विद्यालय , मोतिहारी , बिहार से दसवी और राजकीय लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय से बारहवीं ( I.Sc ) और राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , भोपाल , मध्य प्रदेश से बैचलर आँफ इंजीनियरिंग ( इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग )  ।
                     
       
 धन्यवाद

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में अधिकतर कृषकों के लिए कृषि जीवन - निर्वाह का एक सक्षम स्त्रोत नहीं रही हैं । क्यों ?

डिजिटल गर्ल फ्रेंड( Digital Girlfriend )

शिक्षा का राजनीतिकरण (Politicization Of Education)

किसानों के बिना न्यू इंडिया का सपना अधूरा है ।