कोई व्यक्ति जब यह कहता है कि मैं u.p से हूँ राजस्थान , बिहार या फिर अन्य राज्य से हूँ तब अन्य व्यक्ति उस व्यक्ति के बारें मैं अलग-अलग अवधारणाऐं लगाते हैं , जैसे मान लिजाए कि एक व्यक्ति बिहार से हो और एक गुजरात का हो तव यह देखा जायेगा कि गुजरात का व्यक्ति के मन मे सबसे पहले यह अवधारण आता है कि बिहारी बाबु , क्षमिक , रोजगार का मारा ,गंदे लोग , जहाँ -तहाँ थुकने वाले, और तो और वहां कि शिक्षा व्यवस्था , स्वाथ्य व्यवास्थ और वहां कि सरकार कि अवहेलना कर ब्यक्ति को नीचा दिखातें हैं।
मै बिहार से हूँ लेकिन इस तरह कि अवधारणायें लगाना या किसी प्रकार का अवहेलना करना तार्किक एंव उचित नही हैं।
हा मैं मानता हूँ कि बिहार कि शिक्षा व्यवास्थ, स्वाथ्थय में बहुत सुधार की जरूरत हैं इसके लिए हमारी राज्य सरकार एंव केंद्र सरकार दोनो मिलकर हर संम्भव प्रयास कर रही हैं । हल हि में हमारे प्रधान मंत्री द्वारा लाया गया स्वभिमान कार्यक्रम जो एक स्वाथ्थय के क्षेत्र में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम था जिसमे हर परिवार के लिए 5 लाख का स्वाथ्थ बीमा तथा छोटे सरकारी अस्पतालो को किसी बड़े निजी अस्पतालो से जोड़ने का काम किया हैं । अब बात रही बिहार कि अर्थव्यवस्थ पर तो देखा जाय तो यहां सेवा क्षेत्र का योग्दान लगभग60% कषि क्षेत्र में 37% के आसपास तथा उघोग क्षेत्र में 17% देखा जा सकता हैं!
इस विविधता मूलक देश में क्षेत्रवाद ,जातिवाद , धर्म के आधार पर लोगों को बाँटा जा चुका हैं । आज भले ही राजनीतिक पार्टी कहेें कि भारतीय लोकतंत्र में लोग जातिवाद ,क्षेत्रवाद से परे होकर एक लोकतांत्रिक सरकार ,एक संप्रभुत्व राष्ट का निर्माण करेंगे बाद में बही राजनीतिक पार्टी क्षेत्रवाद ,जातिवाद धर्म के नाम पर वोट बैंक बनाते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण 17वी लोकसभा चुनाव में देखने को मिला जिसमे राम मंदिर को लेकर एक पार्टी दुसरे पार्टी के बीच देखा गया । यह विवाद र्सिफ 17 वी लोकसभा की नही है बल्कि हर लोकसभा चुनाव की हैं ।
इस प्रकार की क्षेत्रबाद जो हमें जाति , धर्म ,सम्प्रादायिकता जोड़कर रखता है उसे समाज से हटाने की कोशिश करना चाहिए और लोगों को एक राज्य के प्रति हिन की भावना को समाप्त कर सभी को एक समान देखे क्योंकि इस बिशाल विविधता मूलक देश में सभी को एक समान कानून, एक मूल अधिकार प्राप्त हैं ।
इसलिए समाज रह रहें लोगों की सोच बदलें इसके लिए हमें पहलें खुद को बदलना होगा तब जाकर समाज,राज्य और देश को बदला जा सकता हैं।।
(नील कमल)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for visiting blog and comment .